हिसार (सच कहूँ/ श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar News: “म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के”….फिल्म दंगल में आमिर खान का बोला गया ये डायलॉग रील लाइफ से अलग रियल लाइफ में हकीकत बन चुका है। आज के दौर में वाकई छोरियों…छोरों से किसी भी फील्ड में कम नहीं है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हिसार में जहां गांव राजली की रहने वाली सोनी नाम की युवती पुरुषों को टक्कर देते हुए रोडवेज बसों के भारी भरकम रिपेयरिंग के काम को चुटकियों में कर डालती हैं। उनके इस काम को देखकर लोग उन्हें सलाम किए बगैर नहीं रह पाते।
बसों के रिपेयर का काम करती हैं सोनी
युवती सोनी वर्तमान में हिसार डिपो में रोजाना बसों की मरम्मत करती हैं। जो कोई भी उन्हें बसों को रिपेयर करते हुए देखता है तो वो हैरान हुए बगैर नहीं रह पाता। यहां तक कि सोनी आसानी से बसों के टायर को निकाल लेती हैं और फिर रिपेयर करने के बाद खुद ही उसे सही जगह पर अलाइनमेंट के साथ लगा भी देती है।
सोनी जीत चुकी कई मेडल | Hisar News
सोनी ने बताया कि वे पहले पढ़ाई के साथ कबड्डी खेला करती थी, बाद में वे मार्शल आर्ट्स सीखने लगी। सोनी के पिता का सपना था कि बेटी खिलाड़ी बन कर देश का नाम रोशन करें। ऐसे में सोनी ने अपने मार्शल आर्ट्स के खेल को निखारते हुए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई मेडल भी हासिल किए।
पिता के निधन के बाद बढ़ गई जिम्मेदारी
साल 2019 में सोनी के पिता का निधन हो गया। उनके परिवार में मां-दादी और उनके छोटे भाई-बहन हैं। सोनी की मां मीना गृहणी है। पिता के अचानक चले जाने से कम उम्र में ही सोनी पर परिवार चलाने की सारी जिम्मेदारी आ गई। सोनी ने बताया कि स्पोर्ट्स कोटे से उनका सिलेक्शन ग्रुप डी में हो गया। इसके तहत उन्हें मैकेनिक हेल्पर के तौर पर पद मिला। 31 जनवरी 2019 को उन्होंने इस पोस्ट के लिए जॉइनिंग की थी। तभी से वे इस काम को कर रही हैं. सोनी ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अब तक शादी नहीं की है। सोनी की आय से ही घर का गुजारा चलता है।
बसों के पहियों को चढ़ा लेती हैं सोनी
सोनी ने बताया कि उन्हें उनका काम काफी पसंद है और वे इसे बहुत ज्यादा लगन से करती हैं। शुरूआती दिनों में ये काम उनके लिए काफी ज्यादा चैलेंजिंग था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब वे इस काम को बहुत ही अच्छे ढंग से कर लेती हैं। सोनी ने बताया कि बसों के पहियों को चढ़ाना काफी भारी होता है लेकिन जब आप इसकी टेक्निक सीख लेते हो तो आपके लिए ये काम भी भारी नहीं होता। आप बड़ी आसानी से इस काम को कर सकते हो। Hisar News
काम ही मेरा फैशन
जब उनसे सवाल पूछा कि आज के सोशल मीडिया के दौर में जहां बाकी लड़कियां फैशन में यकीन रखती हैं, क्या आपको इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है तो उन्होंने कहा कि उनके लिए तो उनका काम ही उनका फैशन है। हिसार की सोनी आज लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. आज जहां कई युवा इस बात से डरते हैं कि कहीं उनके हाथ काले ना हो जाएं, वहीं सोनी ने कभी इस बात की कोई परवाह नहीं की और आज मर्दों को टक्कर देते हुए इस काम को बखूबी निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें:– कई महीनों से फरार चल रहा गुहला तहसीलदार एसीबी की गिरफ्त में