पुलिस ने दबाव बनाकर पुतवा दिया ‘मकान बिकाऊ है’

Kairana News
पुलिस व मकान स्वामी पर महिला मादक पदार्थ तस्कर को संरक्षण देने का आरोप

आर्यपुरी के दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने दूसरे दिन भी जमकर किया हंगामा-प्रदर्शन

  • पुलिस व मकान स्वामी पर महिला मादक पदार्थ तस्कर को संरक्षण देने का आरोप | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मोहल्ला आर्यपुरी की इब्राहिमपुरा बस्ती (Ibrahimpura Basti) के लोगो ने मोहल्ले में ही इकट्ठा होकर दूसरे दिन भी लगातार हंगामा-प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर घरों पर लिखवाया गया ‘मकान बिकाऊ है’ को दबाव बनाकर पुतवाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस मोहल्लावासियों के आरोपो को निराधार बता रही है। Kairana News

एक दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी की इब्राहिमपुरा बस्ती के दर्जनों परिवारों ने मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली महिला मादक पदार्थ तस्कर एवं उसके पति के कृत्यों से परेशान होकर अपने घरों की दीवारों पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखवा दिया था। साथ ही, पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मोहल्ले में ही जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया था। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर बस्ती खाली करके पलायन करने की भी चेतावनी दी थी। लोगो के आक्रोश के चलते पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। Kairana News

Kairana News

सूचना पर आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ मोहल्ले में पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य ने आक्रोशित लोगो को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन पर मोहल्लेवासी घरों पर लिखे ‘मकान बिकाऊ है’ को मिटाने के लिए भी तैयार हो गए थे। आरोप है कि मंगलवार को महिला मादक पदार्थ तस्कर मकान स्वामी के साथ मोहल्ले में पहुंची तथा किलागेट चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लोगो के साथ में खूब गाली-गलौच की। इस पर लोगो में आक्रोश फैल गया और मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने इकट्ठा होकर मोहल्ले में ही जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया। Kairana News

मोहल्ले की गुलशाना, हाजरा, अजीम, इशरत आदि ने पुलिस पर घरों पर लिखे ‘मकान बिकाऊ है’ को जबरदस्ती पुतवाने का भी आरोप लगाया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मोहल्ले के लोगो ने स्वेच्छा से घरों की दीवारों पर लिखे ‘मकान बिकाऊ है’ को मिटाया है। किसी के ऊपर कोई दबाव नही बनाया गया। वह स्वयं करीब एक घण्टे तक मोहल्ले में रहे है। आरोपी महिला से किराये का मकान खाली करा लिया गया है। दबाव बनाए जाने के आरोप निराधार है।

यह भी पढ़ें:– आम जन सहयोग करें तो रुकते हैं अपराध, नशा तस्करी पर लगाएंगे प्रभावी रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here