श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। महिला समानता दिवस के अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला समानता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन नोजगे पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सियाग व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहम्मद जुनैद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रीगंगानगर जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. दिपाली शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर महिला समानता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत का उद्बोधन एवं समस्त कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट जिले स्तर पर भी दिखाया गया। जिले की लगभग 1000 महिला स्वयं सहायता समूह सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि ने इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखा। महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा उत्पाद सॉफ्ट टॉयज, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, लड्डू गोपाल की ड्रेस, मसाला व अगरबत्ती की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला कलक्टर द्वारा सभी स्टॉल का अवलोकन किया गया एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की गई।

कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रीना छिंपा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विजय कुमार, उपनिदेशक डीओआईटी श्रीमती रुचि गोयल, आरसेटी निदेशक शिव सिंह पंवार, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अनिल शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार राजपुरोहित, राजीविका जिला प्रबंधक चंद्रशेखर, विजयलक्ष्मी, पारस कंवर, नोजगे पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संचालक पी सूदन उपस्थित रहे। इस समारोह को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग स्टाफ, महिला अधिकारिता स्टाफ, राजीविका स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















