हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home देश कमेटी के 40 ल...

    कमेटी के 40 लाख लेकर महिला फरार

    • आक्रोषित लोगों ने घर को जड़ा ताला

    Abohar, Sudhir/Naresh:  गत दिवस न्यु गोबिंद नगरी निवासी एक महिला द्वारा अनेक महिलाआें द्वारा डाली गई कमेटी की रकम लेकर फर्र हो जाने के बाद रोषित मोहल्लावासियों ने शनिवार को उक्त महिला के बंद घर के गेट पर ताले जडकर रोष जताया। इधर इस बात की सूचना मिलते ही यूथ अकाली दल के सर्कल अबोहर प्रधान पटेल घुल्ला मौके पर पहुंचे और महिलाआें की व्यथा सुनीं। उन्होंंने इस बात की सूचना थाना नंबर 1 की पुलिस व डीएसपी अबोहर को दी।
    जानकारी के अनुसार यहां की मोहल्लावासियों ऊषा रानी, सतिन्द्रपाल, सुमन रानी, शालू, पूजा, राजबाला, उरमिला देवी, आशा रानी, सुनीता रानी ने बताया कि गोबिंद नगरी गली नंबर 6 निवासी सुनैना पत्नी रोशन लालउनसे एकत्र की गई कमेटी की करीब 40 लाख रूपए की रकम लेकर गत दिनों अपने परिवार सहित घर छोड़कर कहीं फरार हो गई है। उन्होंनें बताया कि आज उनहें सूचना मिली कि उक्त महिला अपने घर से सामान उठाने आ रही है जिस पर वे सभी उसके घर के आगे एकत्र हो गई और उसके घर को करीब एक दर्जन ताले जड़ दिए ताकि वह अपने घर से सामान न उठा सके। सूचना मिलते यूथ अकाली दल के सर्कल अबोहर प्रधान पटेल घुल्ला मौके पर पहुंचे और महिलाआें की समस्या को सुनकर थाना नंबर 1 की पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने उक्त सभी महिलाआें को थाने में बुलाया और उक्त महिला के खिलाफ लिखित शिकायत देने की बात कही। उन्होंंने बताया कि लिखित शिकायत के बाद ही वे आगे की कार्रवाही कर सकेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here