डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक डबवाली की प्रेमी सेवक बहन राधा इन्सां, कांता इन्सां, ऊषा इन्सां ने बीते दिवस डबवाली सरसा नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट के दौरान मरे कुत्ते को सड़क से उठाकर साइड में किया, ताकि कोई हादसा ना हो। सेवादारों ने बताया कि उन्हें इंसानियत भलाई के कार्यों की शिक्षा पूज्य गुरु जी से मिली है।
Ration Donation: नेत्रदानी चांद कुमार इन्सां को कल्याण नगर की साध-संगत ने नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि…















