Ben Austin’s Death: नवी मुंबई। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत भावुक माहौल के बीच हुई। दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को सम्मान देने के लिए अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरने का निर्णय लिया। India vs Australia Semifinal
17 वर्षीय बेन ऑस्टिन कुछ दिन पहले मेलबर्न आउटर ईस्ट स्थित फर्नट्री गली में अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। वह आगामी टी20 मैच की तैयारी कर रहे थे, तभी साइडआर्म से आई एक तेज़ गेंद उनके हेलमेट के निचले हिस्से—जहाँ स्टीम गार्ड नहीं था—पर लग गई। चोट लगते ही उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई और मोनाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद बुधवार को उनका निधन हो गया।
फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बेन का जाना पूरे क्रिकेट समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है। क्लब ने शोक संदेश जारी कर उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह जैसी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान एलिसा हीली के नेतृत्व में मजबूत संयोजन के साथ उतरी है, जिसमें एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड और एशले गार्डनर जैसी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम में चोटिल प्रतिका रावल की जगह शेफाली वर्मा की वापसी हुई है, जबकि क्रांति गौड़ और ऋचा घोष को भी अंतिम एकादश में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्जिया वेयरहैम के स्थान पर सोफी मोलिनेक्स को टीम में शामिल किया है। इस मैच का माहौल प्रतिस्पर्धात्मक होने के साथ-साथ बेन ऑस्टिन की स्मृति में समर्पित भावनाओं से भी सराबोर दिखा। India vs Australia Semifinal















