India SA Final Weather: नवी मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जाने वाले महिला वनडे विश्व कप फाइनल की शुरुआत मौसम के कारण प्रभावित हुई। दोपहर के समय हल्की बारिश होने से टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो सका। बारिश के चलते ग्राउंड स्टाफ को मैदान को पूरी तरह ढकना पड़ा और खिलाड़ियों को डगआउट में ही रुकना पड़ा, जिससे दोनों टीमों को वार्म-अप सत्र भी स्थगित करना पड़ा। India vs South Africa Final
करीब दोपहर 2 बजे के आसपास बारिश थमने और थोड़ी देर के लिए धूप निकलने के बाद माहौल सुधरता दिखा, जिससे मैच शुरू होने की उम्मीद मजबूत हुई। नवी मुंबई, ठाणे और मुंबई के कई हिस्सों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश जारी थी, लेकिन इससे फाइनल देखने आने वाले दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ। स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ सुबह से ही जमा थी।
भारतीय महिला टीम पहली बार अपने देश में विश्व कप फाइनल खेलने उतर रही है और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका—दोनों ही आज तक इस खिताब को अपने नाम नहीं कर पाए हैं, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला ऐतिहासिक बनने जा रहा है। भारत 2005 और 2017 में भी फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन दोनों बार खिताब हाथ से निकल गया। India vs South Africa Final
फैंस के लिए राहत की बात यह है कि इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे तय किया गया है। यदि बारिश के कारण मैच अधूरा रह जाता है, तो खेल वहीं से अगले दिन जारी किया जाएगा। आईसीसी की कोशिश यही रहेगी कि मुकाबला रविवार को ही पूरा करा दिया जाए, चाहे ओवरों में कटौती क्यों न करनी पड़े।
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री और शेफाली वर्मा।
दक्षिण अफ्रीका टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबांगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिजैन कप्प, ताजमिन ब्रित्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, ऐनी बॉश, मसबत क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंदुमिसो शांगसे। India vs South Africa Final















