
Women’s ODI World Cup Final: नवी मुंबई। महिला क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब किसी नई टीम के पास जाएगा, क्योंकि दोनों ही टीमों ने अब तक यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय महिला टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है और घरेलू परिस्थितियों में उसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। Ind vs SA World Cup Final
टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में शानदार वापसी की। ग्रुप चरण में तीन जीत हासिल करने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से मात दी। यह वही ऑस्ट्रेलियाई टीम थी, जिसने लीग चरण में लगातार जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने अपने सात में से पाँच मुकाबले जीते और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 125 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत कौर से बड़ी उम्मीदें
भारतीय टीम को बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत कौर से बड़ी उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी विभाग में दीप्ति शर्मा और युवा गेंदबाज श्री चरणी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रित्स बल्लेबाजी की धुरी रहेंगी। गेंदबाजी में मारिजैन काप और नॉनकुलुलेको म्लाबा भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती हैं। Ind vs SA World Cup Final
दोनों टीमों के बीच अब तक 34 वनडे खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 20 बार जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका को 13 मैचों में विजय मिली है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को हल्के बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है। यदि मुकाबला निर्धारित दिन पर पूरा नहीं हो पाता, तो 3 नवंबर का दिन रिजर्व डे रखा गया है। महिला विश्व कप 2025 का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा और टॉस 2:30 बजे होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। Ind vs SA World Cup Final














