घग्गर में बाढ़ के दौरान अड़चन पैदा करने वाले कासिमपुर पुल हटाने का कार्य तेज

Jakhal News
Jakhal News: घग्गर में बाढ़ के दौरान अड़चन पैदा करने वाले कासिमपुर पुल हटाने का कार्य तेज

किसानों ने ली राहत की सांस

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: मानसून के दौरान घग्गर नदी में बनी बाढ़ जैसी स्थिति के दौरान अड़चन पैदा करने की वजह बना था कासिमपुर पुल। अब यहां नहरी एवं सिंचाई विभाग ने नया पुल बना दिया है वहीं अड़चन पैदा कर रहे नीचे जर्जर पुल को हटाने का काम शुरू कर दिया है। विभाग ने इस पुल को तोड़ने के लिए 14 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था, जिसके बाद ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है।

सबसे पहले पुल की रेलिंग और उस पर बनी सड़क को तोड़ा गया, अब इसकी तीनों बुर्जियों को भी गिरा दिया गया है। करीब 130 फुट लंबे पुल हटने से क्षेत्र के किसानों ने राहत महसूस की है क्योंकि यह पुल बाढ़ के समय पानी के तेज बहाव को रोक देता था, जिससे किनारे कटने का बड़ा खतरा बना रहता था। पिछले दिनों घग्गर में जलस्तर बढ़ने के दौरान यह पुल पानी की राह में बड़ी रुकावट साबित हुआ था। तेज बहाव पुल से टकराकर किनारे तोड़ सकता था। आस-पास के गांवों के किसान-बूटा सिंह, देशराज, जरनैल सिंह, नसीब सिंह और रविंद्र सिंह ने मिलकर पुल के किनारों पर मिट्टी की बोरियां लगाकर उन्हें मजबूत बनाया था। किसानों की इस कोशिश से कई गांवों को बड़े नुकसान से बचा लिया गया। Jakhal News

किसानों ने उस समय विभाग से पुल को तुरंत हटाने की मांग की थी, ताकि भविष्य में बाढ़ का खतरा न बने। अब विभाग ने उनकी मांग पर कार्रवाई करते हुए पुल को पूरी तरह हटाने का काम तेज कर दिया है। नहरी एवं सिंचाई विभाग के जींद कार्यकारी अभियंता अजय कुंडू ने बताया कि पुल को हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। पुल हटने के बाद घग्गर नदी के पानी को किसी भी तरह की रुकावट नहीं रहेगी और आने वाले समय में बाढ़ का खतरा भी काफी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: अवैध कालोनी में चला प्रशासन का पीला पंजा