पंखे में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलसा मजदूर, मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

लापरवाही से मौत के आरोप में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा

हनुमानगढ़। फैक्ट्री में सीमेंट उतारने का कार्य कर रहे मजदूर की पंखे में प्रवाहित हुए करंट की चपेट में आने से झुलसने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गांव जोड़कियां स्थित फैक्ट्री में हुआ। मृतक युवक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में लापरवाही से मौत के आरोप में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार रामस्वरूप (55) पुत्र भैराराम बावरी निवासी वार्ड एक, रामदेव मंदिर के पास, छह केकेडब्ल्यू, सम्पत नगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका बड़ा लड़का ओमप्रकाश (35) फैक्ट्रियों में लोड-अनलोड का काम करता था। ओमप्रकाश रविवार की दोपहर करीब 12.35 बजे गांव जोड़कियां स्थित राघव इन्डस्ट्रीज में सीमेंट उतारने का कार्य कर रहा था। उसी समय सीमेंट उतारने के लिए गाड़ी पीछे लगा रहे थे। वहां फैक्ट्री में पड़े पंखे को ओमप्रकाश साइड में करने लगा तो पंखे में करंट आ गया। करंट लगने से ओमप्रकाश गंभीर रूप से झुलस गया और बेहोश हो गया।

ओमप्रकाश के साथ वाले गोपीराम ने भागकर खुले बिजली के तारों को हटाया। इसके बाद ओमप्रकाश को उठाकर टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में ले जाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। रामस्वरूप ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक की घोर लापरवाही से बिजली के तार खुले होने के कारण दुर्घटना होने से उसके बेटे ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एसआई गजेन्द्र शर्मा के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

कासी की नहीं व्यवस्था, घरों में घुसा बरसाती पानी