गांधीनगर वार्ड 1 व 2 में विकास की झड़ी – 2 करोड़ से अधिक के कार्य पूरे, अंबेडकर भवन व सड़क परियोजना को मिली मंजूरी

Pehowa News
Pehowa News: गांधीनगर वार्ड 1 व 2 में विकास की झड़ी - 2 करोड़ से अधिक के कार्य पूरे, अंबेडकर भवन व सड़क परियोजना को मिली मंजूरी

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: पिहोवा नगर के गांधीनगर क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार ने नई ऊँचाइयों को छू लिया है। वार्ड नंबर 1 और 2 में अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाओं में बड़ा लाभ मिला है।

इन कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में वार्ड 1 के पार्षद लाभ सिंह और वार्ड 2 की पार्षद मनिंदर कौर की सराहनीय भूमिका रही है। साथ ही, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि और भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा ‘डीडी’ के सहयोग से इन कार्यों को गति मिली है।

अब तक पूर्ण प्रमुख कार्य | Pehowa News

  • वार्ड 1 और 2 की दर्जनों गलियों का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण।
  • वार्ड 1 में ओपन जिम की स्थापना – स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में कदम।
  • 12 लाख रुपये की लागत से नया बोरवेल – जल संकट से राहत।

प्रस्तावित और स्वीकृत योजनाएं | Pehowa News

1.5 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित। इसमें आधुनिक पुस्तकालय और विशाल सभागार भी शामिल होगा।

भवन परिसर में डॉ. अंबेडकर की भव्य प्रतिमा की स्थापना प्रस्तावित।

6.5 करोड़ रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ड्रेन पर सड़क निर्माण को मंजूरी।

नागरिक सुविधा हेतु बस स्टॉप पर आधुनिक शेड लगाने का प्रस्ताव।

निकट भविष्य की योजनाएं:

40 लाख रुपये की लागत से 1 किमी इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड का निर्माण शीघ्र आरंभ।

50 लाख रुपये की लागत वाली गलियों के निर्माण प्रस्ताव पर कार्यवाही जारी।

वार्ड 2 में सौंदर्यकरण हेतु नए पार्क का प्रस्ताव – जल्द शुरू होने की संभावना

वार्ड 2 की पार्षद मनिंदर कौर ने बताया कि उनके वार्ड में लगभग 1 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो चुके हैं, और आगामी विकास कार्यों हेतु भी प्रस्ताव भेजे गए हैं। वार्ड 1 के पार्षद लाभ सिंह ने कहा कि नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। Pehowa News

स्थानीय नागरिकों और पार्षदों ने सरकार और प्रशासन का आभार जताया, और विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में गांधीनगर को एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– हिंदी कविता के हत्यारे हैं हिंदी के प्रोफेसर: बुद्धिनाथ मिश्र