कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। World Volunteer Day: कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में विश्व स्वयंसेवक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसका उद्देश्य उन स्वयंसेवकों के प्रयासों को पहचानना और सराहना करना था जिन्होंने अपने समुदायों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। इस दौरान द न्यू हाइट्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पहलों का आयोजन किया, जिनमें भोजन अभियान, कपड़ा संग्रह और झुग्गी बस्तियों का दौरा शामिल था। इस अवसर पर झुग्गी बस्तियों के लोगो को गर्म कपड़े, भोजन पैकेट, पुस्तकें, नोटबुक और स्टेशनरी आदि भी वितरित किए गए। Kairana News
एकेडमी चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने अपने संदेश में सामुदायिक सेवा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सेवा हमारे स्कूल के मूल्यों और मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। समुदाय को वापस देने से हमारे छात्र सहानुभूति, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित कर सकते हैं। इस मौके पर एकेडमी की सांस्कृतिक विभाग प्रभारी माफिया सैफी तथा विकास कुमार ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान एकेडमी के शिक्षक संजय त्यागी, नेहा गोयल, प्रियंका गर्ग, संगीता जैन व सूफियान सैफी, आस्था सैनी, अमरीन, शिरीन, अंशिका, तनु आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– शाका करता था दिन में रैकी, रात को चारों मिलकर देते थे घटना को अंजाम