सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चिलचिलाती धूप में कोई भी घरों से बाहर निकलने की नहीं सोचता। लेकिन पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इस मौसम में भी जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने में जुटे हुए है, जोकि ‘ट्रू ब्लड पंप’ के नाम से विख्यात हैं। ऐसे में कोई भी कह उठेगा, वाह रे एमएसजी के ‘ट्रू ब्लड पंप’! इतनी गर्मी में भी रखते हो खूनदान का दम। बुधवार को डेरा सच्चा सौदा की स्पीकर समिति के सेवादारों ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सेवादारों में बेअंत इन्सां, मनदीप इन्सां, राकेश पूंडरी,महेंद्र, सतनाम इन्सां, सुखजिंदर सहित अन्य ने रक्तदान किया। Blood Donation

Flight of Spirits: सिरसा की इस जांबाज छोरी की बहादुरी भरी दास्ताँ! ऐसे हो रही ब्याँ!















