Yaad-e-Murshid Eye Camp: ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज 34वां फ्री आई कैंप 12 से

Yaad-e-Murshid Eye Camp
Yaad-e-Murshid Eye Camp: ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज 34वां फ्री आई कैंप 12 से

Yaad-e-Murshid Eye Camp: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में 34वां ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से राष्टÑीय अंधता एवं दृश्य हानि नियंत्रण कार्यक्रम (एनपीसीबीवीआई) के तहत यह कैंप 12 दिसंबर से शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र, डेरा सच्चा सौदा, सरसा में शुरू होगा। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा आँखों की जांच की जाएगी और फ्री में दवाइयां भी दी जाएंगी। कैंप में चयनित मरीजों के सफेद मोतिया के लैंस वाले व काला मोतिया के लेजर वाले आॅप्रेशन, शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक आॅप्रेशन थियेटर में नि:शुल्क किए जाएंगे। कैंप की पर्चियां शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा, सरसा स्थित डिस्पेंसरी में 10 दिसंबर से बननी शुरू हो जाएंगी।

चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र, डेरा सच्चा सौदा, सरसा में 12 दिसंबर से शुरू होंगी। सभी मरीजों व वारिस दोनों अपने साथ कोई भी एक सरकारी पहचान पत्र/आई-डी प्रूफ जरूर लाएं। पुरुष मरीज अपने साथ पुरुष वारिस और महिला मरीज अपने साथ महिला वारिस लेकर जरूर आएं। मरीज अपने साथ पुरानी पर्चियां भी जरूर लेकर आएं और जिस भी मरीज को शुगर, दिल, दमा या कोई और गंभीर बीमारी है, उनके आँखों के आॅप्रेशन इस कैंप में नहीं किए जाएंगे। इस फ्री नेत्र जांच शिविर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 82955-58771, 97288-60222 पर संपर्क कर सकते हैं।