गली में खेल रही ढाई साल की मासूम को मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला, दर्दनाक मौत

Yamunanagar
Yamunanagar गली में खेल रही ढाई साल की मासूम को मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला, दर्दनाक मौत
  • गली में खेलते हुए मन्नत के साथ हुआ हादसा
  • रेहड़ी लगाकर घर का गुजर बसर करता है पिता

yamunanagar (लाजपतराय)। यमुनानगर जिले के गाँव मंडेबरी में गली में खेल रही ढाई साल की बच्ची को मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन मृतक बच्ची के परिजनों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, बच्ची के मामा राहुल ने बताया कि उसका जीजा मंडेबरी निवासी रोहित जगाधरी कोर्ट के बाहर खाने की रेहड़ी लगाता है।

यह भी पढ़ें:– 500 का नोट है नहीं, 2000 का कहां से लाएं !

मन्नत अपने घर के पास गली में खेल रही थी | yamunanagar

उसके जीजा के पास एक छह साल का बेटा है और ढाई साल की बेटी मन्नत थी। मन्नत अपने घर के पास गली में खेल रही थी। तभी खेड़ी रागड़ान की तरफ से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आई। हालांकि ट्रैक्टर ट्रॉली को देखकर उसकी भांजी मन्नत साइड में खड़ी हो गई। आरोप है कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने लापरवाही व तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए अचानक कट मारकर उसकी भांजी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसकी भांजी गली में नीचे गिर गई। इसी बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया उसकी मासूम भांजी के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की जांच की जा रही है :पुलिस | yamunanagar

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आरोपी चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के चाचा अरुण व अन्य ने उसे दबोच लिया। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच कर रही फरकपुर थाना प्रभारी शीलावंती ने कहा कि आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here