48 गेंदों में ठोका शतक
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025:पुणे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया। हरियाणा के खिलाफ उतरे इस मुकाबले में जायसवाल के तूफानी शतक ने न केवल मैच का रुख पलट दिया, बल्कि भारतीय टी20 टीम के समीकरणों को भी नई बहस दे दी है। Yashasvi Jaiswal
डीवाई पाटिल अकादमी में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने तीन विकेट खोकर 234 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई को 235 रन का कठिन लक्ष्य मिला। यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और इस लक्ष्य को आसान बना दिया। उनकी बदौलत मुंबई ने चार विकेट रहते हुए लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
जायसवाल ने 50 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 23 गेंदों में अर्धशतक और 48 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्हें सरफराज खान का भरपूर सहयोग मिला। सरफराज ने केवल 25 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। दोनों के बीच 37 गेंदों में 88 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई, जिसने हरियाणा के गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में ला दिया। Yashasvi Jaiswal
शतक का असर केवल घरेलू टूर्नामेंट तक सीमित नहीं रहा
इस शतक का असर केवल घरेलू टूर्नामेंट तक सीमित नहीं रहा। यशस्वी जायसवाल के इस प्रदर्शन से भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के स्थान को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जायसवाल पहले भी टी20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और ओपनर के रूप में उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। हालांकि, शुभमन गिल के टीम में बतौर ओपनर आने के बाद जायसवाल को इस प्रारूप से बाहर रहना पड़ा।
दूसरी ओर, शुभमन गिल हालिया टी20 मुकाबलों में बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। पिछले कई मैचों में अर्धशतक तक न पहुंच पाने के कारण उन पर दबाव बढ़ गया है। यदि उनका फॉर्म जल्द नहीं सुधरा, तो टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ सकते हैं।
गिल के लिए चुनौती यहीं समाप्त नहीं होती। संजू सैमसन भी टी20 में बतौर ओपनर मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। तीन शतक लगाने के बावजूद उन्हें नियमित स्थान नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में जायसवाल के ताजा शतक ने भारतीय टी20 टीम के चयन को और रोचक बना दिया है। Yashasvi Jaiswal















