अब स्वस्थ रहेगी हर नारी, यशोदा ने ली है जिम्मेदारी: डॉ शशि अरोड़ा
- यशोदा पश्चिमी यूपी का पहला व्यापक ब्रैस्ट केयर सेंटर: डॉ रजत अरोड़ा
- 40 वर्ष की आयु के बाद हर महिला को सालाना मैमोग्राम करवाना चाहिए: डॉ. अनुश्री वर्तक
- ब्रैस्ट कैंसर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है: अजय चौधरी
- 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने गुलाबी परिधान में बढ़ाया स्वास्थ्य जागरूकता का कारवां
गाज़ियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Yashoda Hospitals: ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यशोदा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, संजय नगर द्वारा रविवार सुबह आयोजित “पिंक वॉक” में गाज़ियाबादवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस वॉक में शहर भर से आए 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया। यह वॉक सुबह 6 बजे जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन से शुरू होकर यशोदा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल संजय नगर तक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत यशोदा की फिजियोथेरेपी टीम द्वारा आयोजित “मूवमेंट मेडली” से हुई, जिसने प्रतिभागियों को जोश और ऊर्जा से भर दिया। गुलाबी परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने “पिंक वॉक” के माध्यम से ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। Ghaziabad News
कार्यक्रम के समापन पर ऊर्जावान बॉलीवुड जुम्बा सत्र ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया, वहीं प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक ने यह सामाजिक संदेश दिया कि महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर से जुड़ी झिझक छोड़कर समय पर जांच अवश्य करवाएं। यशोदा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राजत अरोड़ा ने बताया कि यशोदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला व्यापक ब्रैस्ट केयर सेंटर है, जो अत्याधुनिक इलाज के साथ समय पर जांच और निदान की सुविधा प्रदान करता है। डॉ. (सर्ज. लेफ्टिनेंट कमांडर) अनुश्री वर्तक, ब्रैस्ट ऑन्को सर्जन, ने कहा कि दुनिया भर में महिलाओं में होने वाले कैंसर से होने वाली हर छठी मृत्यु ब्रैस्ट कैंसर से होती है। 40 वर्ष की आयु के बाद हर महिला को सालाना मैमोग्राम करवाना चाहिए।यशोदा हेल्थकेयर की उपाध्यक्ष डॉ. शशी अरोड़ा ने बताया कि अक्टूबर माह में यशोदा हेल्थकेयर द्वारा विशेष मैमोग्राफी कूपन भारी छूट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं जांच के लिए आगे आएं।
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजय चौधरी ने कहा कि ब्रैस्ट कैंसर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है। ‘पिंक वॉक’ का उद्देश्य समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़े मिथकों को दूर करना है। प्रतिभागियों को इस अवसर पर फ्री टी-शर्ट्स, रिफ्रेशमेंट्स और आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। डॉ शशि के अरोड़ा ने मुख्य संदेश देते हुए कहा कि “अब स्वस्थ रहेगी हर नारी, यशोदा ने ली है जिम्मेदारी” ,स्लोगन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– संदिग्ध अवस्था में 8वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, मची अफरा तफरी















