गलाडा की स्वीकृति के बिना बनाए गए थे घर | Ludhiana News
- धमोट कलां के इन 3 परिवारों पर विभिन्न मामले दर्ज
खन्ना/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Khanna News: राज्य को नशा मुक्त करने के लिए शुरु की गई ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत वीरवार को पायल के गांव धमोट कलां में तीन नशा तस्करों के घरों पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया। पुलिस के मुताबिक तीनों घर गलाडा की स्वीकृति के बिना गैर-कानूनी तरीके से बनाए गए थे। खन्ना के जिला पुलिस प्रमुख डॉ. ज्योति यादव बैंस के साथ गलाडा से सब डिवीजनल इंजीनियर करन अग्रवाल, गलाडा से जिला नगर योजनाकार रैगूलेटर हरप्रीत सिंह बाजवा व नायब तहसीलदार (ड्यूटी मैजिस्ट्रेट) गुरप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे। डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार नशों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस नीति अपना रही है व नशों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। Ludhiana News
उन्होंने कहा कि गांव धमोट कलां के इन 3 परिवारों पर विभिन्न मामले दर्ज हैं। उनमें सतविन्द्र सिंह उर्फ बौबी, निवासी धमोट कलां पर 6 एफआईआर, पलविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू, निवासी धमोट कलां पर 6 एफआईआर, सरबजीत कौर, निवासी धमोट कलां पर 3 एफआईआर व सरबजीत कौर की माता कर्मजीत कौर, निवासी धमोट कलां पर 3 एफआईआर दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि तोडेÞ गए घर गलाडा की स्वीकृति के बिना गैर-कानूनी तरीके से अवैध कब्जा कर बनाए गए थे, जिसे गलाडा अधिकारियों की मौजूदगी जमींदोज कर दिया गया है। उन्होंने नशोें के सौदागरों को कड़ी चेतावनी देते कहा कि वह नशे बेचने का काम छोड़ दें नहीं तो उनके विरुद्ध भी ऐसी ही कार्रवाई होगी। Ludhiana News
उन्होंने आमजन से अपील की कि नशों के कारोबारियों की शिकायत करने के लिए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क किया जाए। नशों के कारोबार में शामिल तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उक्त कार्रवाई की गांव धमोट कलां के सरपंच कमलजीत कौर के अलावा अमनदीप सिंह, जगजीवन सिंह, गुरदीप सिंह, मनवीर सिंह व हरप्रीत सिंह (सभी पंचायत मैंबर) व यादविन्द्र सिंह ने भरपूर प्रशंसा की। इस मौके एसपी (एच) खन्ना तेजवीर सिंह, डीएसपी (डी) मोहित सिंगला, एसएचओ पायल सन्दीप कुमार, एसएचओ मलौद सतनाम सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Cyber Thug Arrested: साइबर ठग पंजाब से गिरफ्तार