पेट्रोल पम्पों पर अभी भी भारी भीड़, रोजमर्रा के काम प्रभावित

वाराणसी:  पांच सौ और हजार रुपये के नोटों का चलन बंद करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक घोषणा के बाद बुधवार सुबह से ही लोग नोटों को लेकर परेशान रहे। वहीं शहर के पेट्रोल पंपों पर नोट खपाने के लिए भारी भीड़ है। नोट खपाने के चक्कर में लोगों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हुए हैं। पांच सौ और हजार रुपये के नोट बंद होने से रोजमर्रा के कामकाज करने वालों के साथ शहर में आये श्रद्धालु मरीज और यात्रियों के साथ पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोग जहां भी जाते दुकानदार पहले ही कह दे रहे है कि पांच सौ या एक हजार का नोट नही लेंगे। इसके चलते हास्टलों में रहने वाले छात्रों और बाहर से आये लोगों को खाने-पीने के लिए दिक्कतें हुई। उधर, पेट्रोल पम्पों और बैंकों के एटीएम केन्द्रों पर रूपयों को चलाने के लिए लम्बी लाइन लगी रही। इस दौरान कई पेट्रोल पम्प वालों ने मनमानी भी की। उन्होंने कहा कि पांच सौ या एक हजार रूपये का पेट्रोल डीजल लेने पर ही बड़े नोट लेंगे। इस परेशानियों के बावजूद ज्यादातर लोगों का कहना था कि सरकार ने अच्छा फैसला लिया है, लेकिन हमारी परेशानी को भी उसे समझना चाहिए। गोदौलिया पेट्रोल पम्प पर पांच सौ की नोट लेकर कतार में खड़े विकास यादव ने कहा कि पम्प का सेल्समैन पूरे पैसे का तेल लेने पर नोट लेने की बात कर रहा है। एजेंसी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here