1 रुपये से शादी और गौशाला में 1 लाख रुपये का दान दिया

रेवाड़ी (सच कहूँ/भारती)। दिखावे के इस दौर में लाखों का दहेज लेकर शाही अंदाज में शादी करने की होड़ लगी है। (Rewari) ऐसे में विजयनगर निवासी पूर्व नौसैनिक ने कन्यादान और गोदान की मिसाल कायम कर समाज को आईना दिखाया है। उन्होंने अपने इंजीनियर बेटे की शादी न केवल 1 रुपया और नारियल लेकर लड़की को लक्ष्मी रूप में स्वीकार किया, अपितु गौशाला में 1 लाख रुपये दान देकर गौमाता के लिए दिए गए दान करके समाज को नया संदेश दिया। गांव पहाड़ी से आई पुत्रवधु का परिवार ने बेटी मानकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:– VIDEO: जुगाड़ी किसान! गेहूं की कटाई देखकर हर कोई हैरान

शहर के विजय नगर के बाबूलाल और उनकी पत्नी निर्मला यादव ने कन्या को लक्ष्मी और गौ माता को संरक्षण देने की पहल करके नई मिसाल कायम की है। इस दंपत्ति ने अपने इंजीनियर पुत्र यशु का विवाह गांव पहाड़ी निवासी अशोक कुमार की एमएसई पास पुत्री निकिता से किया है। लड़का-लड़की ने दोनों परिवारों की आपसी सहमति से बिना दहेज की शादी करने का प्रस्ताव रखा। परिवार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के साथ-साथ दहेज की बजाय गौशाला में दान करने का निर्णय लिया।

यशु के पिता स्वयं पूर्व नौसैनिक हैं और इन दिनों मर्चेंट नेवी से जुड़े हुए हैं। (Rewari) उनका मानना है कि जब लड़की स्वयं लक्ष्मी का रूप है तो दहेज लेकर बेटी को बोझ क्यों माना जाए। दहेज के पैसों को यदि गौ माता की सेवा में लगाया जाए तो कन्यादान और गोदान दोनों का पुण्य प्राप्त होगा। उन्होंने तीन गायों और उनके संरक्षण के लिए अलग-अलग समितियों को एक लाख एक हजार रुपये का दान दिया भारतीय गो रक्षक दल के प्रधान प्रदीप डागर, गौ संरक्षण दल बावल एवं रेवाड़ी की रामतलाई उपचार शाला ने इस पहल का स्वागत किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here