नई दिल्ली। नए माह की शुरुआत के साथ आधार कार्ड से जुड़े कई प्रावधानों में परिवर्तन लागू हो गए हैं। ताज़ा संशोधनों के तहत अब आधार विवरण अपडेट कराने के लिए नागरिकों को केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधारधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी जनसांख्यिकीय सूचनाओं को ऑनलाइन संशोधित करने की सुविधा शुरू कर दी है। इस नई व्यवस्था के अनुसार, अब व्यक्ति घर बैठे ही अपने नाम, पता, जन्म तिथि तथा मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों में सुधार कर सकता है। इससे प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक सरल और समय बचाने वाली हो जाएगी। Aadhaar Update New Rules
यूआईडीएआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, पैन कार्ड को आधार से जोड़ना 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, फिंगरप्रिंट, फोटो और अन्य बायोमेट्रिक विवरण अद्यतन कराने के लिए 125 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि, 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए पहली बार बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क रहेगा। इसी प्रकार, 15 से 17 वर्ष की आयु वाले कार्डधारकों को दो बार तक बायोमेट्रिक संशोधन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति सिर्फ नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल जैसी डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट कराना चाहता है, तो बायोमेट्रिक अपडेट के साथ यह सेवा निशुल्क रहेगी। लेकिन इन्हें अलग से संशोधित कराने पर 75 रुपये शुल्क देना होगा। पहचान एवं पते से संबंधित दस्तावेज आधार पोर्टल पर 14 जून 2026 तक निःशुल्क जमा कराए जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, आधार कार्ड की रिप्रिंट सेवा का शुल्क 40 रुपये कर दिया गया है। वहीं, घर जाकर नामांकन (होम एनरोलमेंट) की सुविधा के लिए पहले आवेदक से 700 रुपये और उसी पते पर मौजूद अन्य व्यक्तियों से 350 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा। Aadhaar Update New Rules















