इन बच्चों का योग देख आप भी हो जाएंगे हैरान, बनाया रिकॉर्ड

Meerut
Meerut इन बच्चों का योग देख आप भी हो जाएंगे हैरान
  • पिता-पुत्रों का एक ही सपना, सबसे ऊपर हो भारत देश अपना
  • दोनों ने अपने-अपने वर्गों में दांतों से क्रमश: 75 किग्रा., 75 किग्रा. वजन उठाकर किया ये कारनामा

Meerut। इंडिया एशिया और yoga बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर (Success) विकास स्वामी निवासी करनावल जिला मेरठ ने गुरू की रहमतें बयां करते हुए बताया कि अभी हाल में 6 मई 2023 को मेरे बड़े बेटे आदित्य स्वामी (15) ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में हैंड स्टैंड पोजीशन में अपने दांतों से 75 किलोग्राम भार उठाकर योगा बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। इसी प्रकार छोटे बेटे अनमोल स्वामी (8) ने हैंड स्टैंड पोजीशन में अपने दांतों द्वारा 45 किलोग्राम वजन उठाकर योगा बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

बता दें कि खुद का वजन 21 किलो 800 ग्राम होने के बावजूद उवने 45 किग्रा. भार अपने दांतों से उठाकर ये कारनाम कर दिखाया। उल्लेखनीय है कि दोनों भाई पहले भी इंडिया और एशिया रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। विकास ने बताया कि हम तीनों पिता-पुत्र का एक ही सपना है कि हम अपने गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, अपने माता-पिता, गांव, समाज और देश का नाम रोशन करें और अपना जीवन मानवता भलाई के कार्यों में लगाएं। वहीं बच्चों ने कहा कि गुरु जी की रहमतों से ही ये सब हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here