नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटाना पड़ा युवक को बड़ा भारी, महिला ने कॉलर पकड़ा, थप्पड़ जड़े

Noida
Noida नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटाना पड़ा युवक को बड़ा भारी, महिला ने कॉलर पकड़ा, थप्पड़ जड़े

Noida। ज्यादातर शहरों में कुत्तों के काटने की घटनाएं आम देखने को मिल जाती हैं लेकिन जो एक नई घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, वो दूसरों से हटके है। नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों से संबंधित यह मामला अजीबो गरीब है, जिसमें कुत्ते का पोस्टर हटाने को लेकर एक महिला ने युवक का कॉलर पकड़ कर उससे बदतमीजी की और उससे मारपीट भी की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने से मामले का खुलासा हुआ है।

नोएडा सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में गत 20 सितंबर की रात अरुणिमा सिंह (आशी सिंह) नाम की एक महिला एक युवक से कुत्ते का पोस्टर हटाने को लेकर विवाद करती नजर आई। मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने युवक का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ दिए, इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।

1 मिनट 1 सेकेंड की इस वायरल वीडियो में एक महिला एक युवक का कॉलर पकड़ कर कह रही है कि, सुप्रीम कोर्ट से बड़ा है क्या ओए। दूसरी तरफ महिला की गिरफ्त में फंसा खड़ा नवीन मिश्रा नाम का युवक उससे कॉलर छोड़ने के लिए बोलता है कि, तमीज से बात कीजिये, लेकिन इसके बाद महिला और आक्रोशित होते हुए चीखती चिल्लाती हुए उस युवक को बाल पकड़कर घसीट देती है। वह युवक बार-बार उस महिला को ऐसे करने से मना करता रहा, लेकिन महिला ने उसकी एक नहीं सुनी और उस युवक का कॉलर पकड़ कर पुलिस बुलाने की धमकी दे रही है।

इस मामले का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें नवीन मिश्रा कहते हुए दिख रहे हैं कि कुत्ते का एक पोस्टर ही तो हटाया था, इतनी बड़ी क्या बात हो गयी थी। इतना सुनते ही महिला ने होशोहवास खोते हुए युवक के साथ हाथापाई करने लग गई। वहां मौजूद लोगों के बीच बचाव करने के दौरान ही वह महिला नवीन मिश्रा के बाल खींचते हुए लगातार दो थप्पड़ जड़ देती है। पीड़ित युवक बीजेपी का कार्यकर्ता है। युवक की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here