हमसे जुड़े

Follow us

9.7 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा पुरानी रंजिश ...

    पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की हत्या

    shot the young

    मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

    रोहतक (सच कहूँ ब्यूरो)। लाखनमाजरा थाना के अंतर्गत गांव चिड़ी के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

    पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर चार जुलाना निवासी शंकर ने बताया कि उसका छोटा भाई विजय गोहाना में फर्नीचर का काम करता है। देर रात जब विजय गोहाना से वापिस आॅटो से गांव आ रहा था, तभी गांव चिड़ी के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। राहगीरों द्वारा विजय को गंभीर हालत में पीजीआई भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

    मृतक के भाई शंकर ने पुलिस को बताया कि करीब दस साल पहले उसके भाई विजय पर जुलाना के ही सूरज ने गोली चलाई थी और इस संबंध में अदालत में भी मामला विचाराधीन है। शंकर ने बताया कि उसके भाई की हत्या सूरज ने ही अपने साथी के साथ मिलकर की है। पुलिस ने इस संबंध में शंकर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।