सोनीपत में युवक के गला घोटकर हत्या, सुबह घूमने निकला था, मिट्टी से लातपत मिला अर्धनग्न शव

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सोनीपत में एक युवक की कमीज से गला घोंटकर निर्मम हत्या की गई। उसका धान के खेत में अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। शरीर पर मिट्टी लगी थी और गले में कमीज काशी हुई थी। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन के बाद शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान गांव मंडोरा के सोनू 36 के तौर पर हुई है। वह दो बच्चों का पिता था।

जिसमें एक 4 साल व दूसरा दो साल का है। जानकारी के अनुसार मंडोरा गांव निवासी सोनू शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे घूमने के लिए घर से निकला था। बाद में उसका मिट्टी से लिपटा शव अर्धनग्न हालत में गांव नाहरा के धान के खेत में पड़ा मिला । किसान बलजिंदर सुबह अपने खेत में गया तो वहां शव देखकर हैरान रह गया। उसने तुरंत ही इसकी सूचना बरोटा पुलिस चौकी को दी । कुछ देर में ही पुलिस व फॉरेंसिक की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। पारंपरिक जांच में ही सामने आ गया कि युवक का कत्ल किया गया है। Kharkhoda News

मौके पर मिले संघर्ष के निशान पुलिस के अनुसार सोनू के गले पर कमीज कसी हुई थी। शरीर मिट्टी से लटपट था मौके के हालात बता रहे थे कि सोनू ने खुद की जान बचाने के लिए हत्यारे से संघर्ष किया है। कुछ लोगों के पांव के निशान मौके पर ही मिले हैं । माना जा रहा है की कमीज से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है उसके कान से खून भी निकलता मिला है। पुलिस ने पुरी तफ्तीश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक के अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना कुंडली में धारा 103 (1) बीएस के तहत अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वारदात को लेकर सोनू के परिजनों से बातचीत की जा रही है उनके बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस छानबीन में लगी हुई है मौके से सबूत जुटाए गए हैं ।

भाई ने पुलिस को यह बताया | Kharkhoda News

गांव मंडोरा निवासी दीपक ने बताया कि वह ड्राइवर की नौकरी करता है आज 5 जुलाई को सुबह 9:30 बजे सूचना मिली कि उसका बड़ा भाई सोनू की डेड बॉडी नाहरा गांव के खेतों में मिली है सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो पुलिस द्वारा सबको खेत से बाहर निकाल कर रखा हुआ था भाई के गले में उसी की शर्ट की बाजू से गांठ लगी हुई थी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोनू की मृत्यु उसी की शर्ट की बाजू से गला घोंटकर की गई है।

यह भी पढ़ें:– NEET-PG 2024: नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here