
छछरौली, सच कहूं न्यूज़ राजेंद्र कुमार। वर्तमान में पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत ही व्यापक हो गया है। राजनीतिक, सामाजिक से लेकर अर्थव्यवसथा बहुत ही बड़े विषय बन गए है। किसी भी विषय में कोई पत्रकार अपनी खोजबीन व मेहनत से सूचनाएं एकत्रित कर उन्हें जन-जन तक पहुंचा सकता है, जिससे समाज को शिक्षित किया जा सकता है व खुद का कैरियर बनाया जा सकता है।
यह शब्द समाचार क्षेत्र से लंबे समय से जुड़े वरिष्ठ संवाददाता दुष्यंत छाबड़ा ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयधर में विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि सूचनाओं का एकत्रीकरण व विषय की गहराई तथा संकलन, आकलन व लेखन और सम्पादन ही पत्रकारिता कहलाती है। इस क्षेत्र में जाकर कोई भी विद्यार्थी अपना भविष्य बना सकता है और समाज व देश की सेवा कर सकता है।
विभाग के निर्देशानुसार स्कूल स्तरीय यंग राइटर एडिटोरियल क्लब का गठन किया गया। इस दौरान डेस्क एडिटर के रूप में तरन्ना, राधिका,अंशुल,तरन्नुम,आसिफ,मुस्कान व जैनब को तथा फील्ड रिपोर्टर के रूप में करीना,वंशिका,राशिका,नर्गिस, रिया, आयशा,पूजा और मानव को चुना गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से तेजपाल,चरणजीत बत्रा,अरुण, अनिल शास्त्री,भावना शर्मा, रीना, पूजा ने बच्चों के चयन में अहम भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य सेवा सिंह की अध्यक्षता में क्लब का गठन हुआ, उन्होंने कहा कि आज विधार्थियों को हर विष्य पर जागरुक होना जरुरी है।














