
PM मोदी ने नागरिकों से की ये अपील
Narendra Modi: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ (Your Money, Your Right) अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक अपनी अव्ययित (बिना दावा की गई) धनराशि को सरलता से वापस प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि देश के बैंकों, बीमा कंपनियों और म्यूचुअल फंड संस्थानों में बड़ी मात्रा में धन बिना दावे के वर्षों से पड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक्डइन पर साझा संदेश में लिखा, “यह पहल भूली-बिसरी वित्तीय संपत्तियों को एक नए अवसर में बदलने का प्रयास है। आइए, हम सब मिलकर एक पारदर्शी, सशक्त और समावेशी भारत के निर्माण में योगदान दें।” Digital India
हाल ही में आयोजित हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में प्रधानमंत्री ने इस विषय पर महत्वपूर्ण आँकड़े साझा किए। उनके अनुसार, भारतीय बैंकों में नागरिकों के लगभग 78,000 करोड़ रुपये, बीमा कंपनियों में करीब 14,000 करोड़ रुपये, म्यूचुअल फंड कंपनियों में लगभग 3,000 करोड़ रुपये तथा डिविडेंड के रूप में करीब 9,000 करोड़ रुपये बिना दावा किए पड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि इन आँकड़ों ने अनेक लोगों को आश्चर्यचकित किया है, क्योंकि यह धनराशि लाखों परिवारों की मेहनत की कमाई और निवेश का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि इसी स्थिति को सुधारने हेतु अक्टूबर 2025 में ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ अभियान प्रारम्भ किया गया था, ताकि प्रत्येक नागरिक को उसका उचित धन वापस मिल सके। दावों की प्रक्रिया को सरल, व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए विभिन्न डिजिटल पोर्टल बनाए गए हैं— Digital India
देशभर के 477 जिलों में सुविधा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं
- भारतीय रिज़र्व बैंक का यूडीजीएएम पोर्टल (बिना दावा बैंक जमा के लिए)
- आईआरडीएआई का बीमा भरोसा पोर्टल (बिना दावा बीमा राशि के लिए)
- सेबी का मित्र पोर्टल (म्यूचुअल फंड की अव्ययित राशि के लिए)
- तथा कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का आईईपीएफए पोर्टल (बिना भुगतान डिविडेंड और बिना दावा शेयरों के लिए)।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दिसंबर 2025 तक देशभर के 477 जिलों में सुविधा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें विशेष ध्यान दूरदराज़ क्षेत्रों को कवर करने पर दिया गया है। सरकार, नियामक संस्थाओं, बैंकों और अन्य वित्तीय संगठनों के संयुक्त प्रयासों से अब तक लगभग 2,000 करोड़ रुपये वास्तविक हकदारों को वापस लौटाए जा चुके हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस अभियान का विस्तार और तेज़ी से किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे यह अवश्य जांचें कि कहीं उनके या उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर कोई जमा राशि, बीमा दावा, डिविडेंड या निवेश बिना दावा किए तो नहीं पड़ा है। उन्होंने सभी से संबंधित पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त करने और अपने जिले में आयोजित सुविधा शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। Digital India














