Bike Theft: ऊंचागांव में टैंट के बाहर से युवक की बाइक चोरी, मुकदमा दर्ज

Kairana News
sanketik photo

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अज्ञात चोर ने ऊंचागांव में सगाई कार्यक्रम के बाहर से ग्रामीण की बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चोर की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी अश्वनी ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत शनिवार को उसके चचेरे भाई मोहित शर्मा की सगाई का कार्यक्रम था। उसने प्रातः करीब 11 बजे अपनी हीरो स्पलेंडर बाइक कैराना-कांधला मार्ग पर सगाई कार्यक्रम के लिए लगाए गए टैंट के बाहर खड़ी की थी। शाम करीब साढ़े चार बजे वह बाइक के पास आया, लेकिन उसे वहां बाइक नही मिली। किसी अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– भूना में बैंक खाता फ्रीज कराने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार