खेदड़ थर्मल में कोयला बेल्ट में आने से युवक की मौत

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

मुआवजे की मांग पर अड़े कर्मचारी, गेट पर हुए एकत्रित | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। जिले के गांव खेदड़ में स्थित थर्मल पावर प्लांट में कोयला बेल्ट (Coal Belt) की चपेट में आने से एक 25 वर्ष से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान खेड़ी चोपटा निवासी रिंकू के रूप में हुई है। रिंकू की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरवाला पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। Hisar News

बताया जा रहा है कि खेती चौपटा निवासी रिंकू करीब डेढ़ वर्षो से खेदड़ स्थित थर्मल पावर प्लांट में कम कर रहा था। देर रात उसकी ड्यूटी कोल हैंडलिंग प्लांट में थी। कोयला बेल्ट चलती हुई अचानक रुक गई। इस दौरान रिंकू ने बेल्ट में फंसे कोयले को हटाने का प्रयास किया तो अचानक कोयला बेल्ट चलने से वह इसकी चपेट में आ गया। इस दौरान मौके पर ही रिंकू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया। Hisar News

लेकिन फिलहाल कर्मचारी व मृतक युवक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी कारण अभी तक परिजनों के बयान नहीं हो सके हैं। कर्मचारी नेता अमरजीत सहारण ने बताया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व रोजगार के रूप में एक नौकरी मिलनी चाहिए। इस मांग को लेकर खेदड़ के कच्चे कर्मचारी काम छोड़कर प्लांट के गेट पर इकट्ठा भी हुए। उन्होंने बताया कि जब तक दोनों मांगों पर थर्मल प्लांट के अधिकारियों की तरफ से आश्वासन नहीं मिलता, तब तक कोई भी कर्मचारी काम पर नहीं लौटेगा। फिलहाल बरवाला पुलिस परिजनों के बयानों का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत : सुधीर तेवतिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here