अनूपगढ़ जिले का युवक पीलीबंगा में हेरोइन सहित गिरफ्तार

Hanumangarh News
अनूपगढ़ जिले का युवक पीलीबंगा में हेरोइन सहित गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अनूपगढ़ जिले का युवक पीलीबंगा में 50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित पकड़ा गया। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच रावतसर पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी विक्रम चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सोमवार देर शाम को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

युवक पास के 50 ग्राम हेरोइन मिली | Hanumangarh News

गश्त के दौरान पुलिस टीम डींगा से भागसर रोड पर रोही डींगा में पहुंची तो पुलिस को देखकर एक युवक घबरा गया। शक होने पर पुलिस टीम ने युवक को दबोच तलाशी ली तो उसके पास 50 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान कालूसिंह उर्फ कुलदीप (28) पुत्र संतासिंह रायसिख निवासी दो बीडब्ल्यूएसएम बारूवाला ग्राम पंचायत 75 एनपी तहसील रायसिंहनगर पीएस समेजा कोठी जिला अनूपगढ़ के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच रावतसर पुलिस थाना के एसआई रमेश पन्नू के सुपुर्द की गई। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– 35 ग्राम चिट्टा समेत बाइक सवार दो गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here