Bhubaneswar National Rozgar Mela: भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को भुवनेश्वर स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 201 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह मेला देशभर में 52,000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है, जिसमें रेलवे, डाक, बैंकिंग और अन्य केंद्रीय क्षेत्र सम्मिलित हैं। 16th Rozgar Mela
अपने संबोधन में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन को मिशन मोड में लाया गया है। उन्होंने बताया कि आज भुवनेश्वर में 201 युवाओं को विभिन्न केंद्रीय विभागों में नौकरी मिली है और देशभर में हज़ारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।
उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं और आज लगभग 90 करोड़ नागरिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत आ चुके हैं।
65 प्रतिशत जनसंख्या को सामाजिक सुरक्षा का लाभ
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में बुनियादी ढांचे के तीव्र विकास के कारण रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि जहां पहले देश में हर साल लगभग 3 से 4 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होता था, वहीं अब यह आंकड़ा 12 से 13 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। सड़कें, हवाई अड्डे, आवास, शौचालय, बिजली और जल सुविधाएं तेजी से विकसित की जा रही हैं, जिनसे नए रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना और पीएम स्वनिधि योजना की सफलता पर भी प्रकाश डाला, जिनका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है। इन योजनाओं के माध्यम से देश में रोजगार सृजन को नई दिशा मिल रही है। 16th Rozgar Mela
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और उमस को लेकर आईएमडी का आया बड़ा अपडेट