शिक्षा प्रगति का माध्यम है, प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर युवा अपने लक्ष्य को अर्जित करें:वन राज्य मंत्री 

Rajasthan News
शिक्षा प्रगति का माध्यम है, प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर युवा अपने लक्ष्य को अर्जित करें:वन राज्य मंत्री 

वन राज्यमंत्री ने प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर में कला भारती रंगमंच पर अखिल भारतीय कोली समाज जिला शाखा अलवर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत कर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। Rajasthan News
वन राज्य मंत्री शर्मा ने समाज के मेधावी बालक-बालिकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश एवं समाज की उन्नति में युवाओं की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर सामाजिक उत्तरदायित्व में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बालकों की शिक्षा के साथ ही बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिकाएं शिक्षा के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल स्थान प्राप्त कर रही हैं। Rajasthan News