कोरोना से बचाव के लिए भी किया जागरूक
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। यूथ वीरांगनाओं की ओर से रविवार को हनुमानगढ़ टाउन स्थित महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय के एमसीएच वार्ड में भर्ती मरीजों को कोरोना किटें वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ. शिप्रा शर्मा ने की। इस मौके पर यूथ वीरांगनाओं की ओर से मरीजों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपाय बताकर जागरूक किया गया। सबको दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का सन्देश देते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव हो सके। इस मौके पर रजनी, मीनाक्षी, पूजा, कुलदीप, सीमा मरेजा, सरोज, रानी, जस्सी सहित कई अन्य यूथ वीरांगनाएं मौजूद थीं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।