मानव तस्करी के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार

Gurugram
Gurugram मानव तस्करी के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार

गुरुग्राम, संजय मेहरा।। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर मानव तस्करी करने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है। शिकायत पीडि़त युवाओं ने यूट्यूब चैनल पर बॉबी कटारिया का नौकरी लगवाने संबंधी विज्ञापन देखा था। इसके बाद उन्होंने बॉबी कटारिया से संपर्क किया और लाखों रुपये गंवा बैठे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गोपालगंज कल्याणपुर फतेहपुर निवासी अरुण कुमार पुत्र कमल किशोर ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह और उसका दोस्त/पीङित मनीष तोमर पुत्र शीशपाल तोमर ग्राम धोलाना जिला हापुङ उत्तरप्रदेश बेरोजगार थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने-अपने स्तर पर बोबी कटारिया नामक व्यक्ति की आईडी व यूट्यूब चैनल देखा। जिस पर विज्ञापन दिया हुआ था कि विदेश में नौकरी लगने के लिए संपर्क करें। उन्होंने बॉबी कटारिया से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। बॉबी कटारिया ने कहा कि वे उससे उसके कार्यालय कान्सेंट वन माल सेक्टर-9 में आकर मिलें। बॉबी कटारिया को दोनों युवाओं ने कई बार सोशल मीडिया पर देखा था। इसलिए उन्हें विश्वास हो गया कि वह उनकी नौकरी लगवा देगा।

बॉबी कटारिया ने दोनों युवाओं से अलग-अलग समय में लाखों रुपये बैंक खातों में जमा करा लिए। दोनों को वैन्टाईन में भेज दिया। दोनों जब वैन्टाईन एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां पर उन्हें अभी नामक व्यक्ति मिला। उसने अपने आप को बोबी कटारिया का दोस्त व पाकिस्तानी एजेन्ट बताया। वह दोनों को होटल में ले गया। अगले दिन अभी ने उनकी नावतुई ट्रेन की टिकट कराकर ट्रेन में बैठा दिया। नावतुई स्टेशन से अभी ने टैक्सी द्वारा उन्हें गोल्डन ट्रैंगल छुङवा दिया। वहां पर उन्हें अंकित शौकिन व नितीश शर्मा उर्फ रोकी नामक व्यक्ति मिले। वे उन्हें एक चाईनीज कम्पनी मे ले गये। वहां पर उनके साथ मारपीट की गई। जबरदस्ती पासपोर्ट छीन लिए। साथ ही उन्हें अमेरिकन लोगों के साथ साईबर फ्राड करने को मजबूर किया।

धमकी दी कि यदि उनके अनुसार यह काम नहीं करोगे तो कभी अपने देश वापस नहीं जा पाओगे। यहीं मार दिया जाएगा और तुम्हारे पासपोर्ट फाङकर फेंक देंगे। पीडि़त युवाओं ने शिकायत में कहा कि उस कम्पनी में करीब 150 भारतीय इसी प्रकार मानव तस्करी करके लाये गये थे। उनमें महिलाएं भी थीं। दो दिन तक दोनों युवाओं ने उनके कहे अनुसार काम किया। तीसरे दिन मौका देखकर वहां से भागकर इन्डियन ऐंबेसी में पहुंचे। जहां से उन्हें भारत भेजा गया। पीडि़त युवाओं ने आरोप लगाया कि बॉबी कटारिया जैसे दलाल मानव तस्करी कर रहे हैं। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इसी शिकायत पर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here