नूंह हिंसा भडक़ाने में यूट्यूबर की रही भूमिका, 80 हिरासत में

Nuh Violence
बृज मंडल यात्रा के दौरान में नूंह में हुई हिंसा के पीछे यूट्यूबर्स का बड़ा हाथ बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है।

पुलिस का खुलासा, पैसा कमाने के लिए वीडियो, फोटो लेने पहुंचे | Nuh Violence

नूंह/गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। बृज मंडल यात्रा के दौरान में नूंह में हुई हिंसा के पीछे यूट्यूबर्स का बड़ा हाथ बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने ऐसे 80 यूट्यूबर्स को भी हिरासत में लिया है, जो एक्सक्लूसिव वीडियो, फोटो लेने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने दावा किया है कि 18 से 25 साल के बीच के करीब 80 युवाओं ने बेरोजगारी में कमाई करने के लिए यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से कमाई करना चाहते थे।

पुलिस की प्राथमिकता जांच में सामने आया है कि नूंह हिंसा में 80 यूट्यूबर की भूमिका सामने आई है। ये एक्सक्लूसिव वीडियो और फोटो लेने नूंह पहुंचे थे। इन्हीं के द्वारा वायरल किए गए वीडियो, फोटो के कारण हिंसा अधिक भडक़ी। हिंसा भडक़ाने में कथित आरोपियों में ज्यादातर युवा 8वीं तक पढ़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया को कमाई करने का आसान तरीका माना। ज्यादा सब्सक्राइबर पाने के लिए इन्होंने सांप्रदायिकता फैलाने वाले पोस्ट किए। नूंह में दंगों की खबर फैलने के बाद वे एक्सक्लूसिव वीडियो और तस्वीरें लेने के लिए यहां पहुंचे। इनके द्वारा इन वीडियो को महंगे दामों में बेचने की भी बातें सामने आ रही हैं। Nuh Violence

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक यूट्यूबर ने बताया है कि जैसे ही उन्हें पता चला कि नूंह में हिंसा शुरू हो गई है। वे जलती हुई गाडिय़ों के वीडियो बनाने के लिए वहां पहुंचने शुरू हो गए। उन्हें यह नहीं पता था कि यह मामला इतना भडक़ जाएगा। उन्हें यह भी शंका नहीं थी कि वे पकड़े भी जाएंगे। आरोपी ने कहा कि वह केवल अपने यूट्यूब चैनल के लिए अधिक फॉलोअर बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा था। Nuh Violence

यह भी पढ़ें:– Anupgarh News : खेत में मिले बम को किया गया डिफ्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here