‘रविवार समेत सभी दिनों में खोली जाए जाकिर मेमोरियल लाइब्रेरी’

Kairana News
Kairana News: 'रविवार समेत सभी दिनों में खोली जाए जाकिर मेमोरियल लाइब्रेरी'

निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के ईओ को संबोधित ज्ञापन-पत्र जेई को सौंपा

  • कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में टूटे पड़े मार्गों समेत तमाम विकास कार्य कराए जाने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सोमवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सगंठन के अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद कैराना के कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने ईओ को संबोधित ज्ञापन-पत्र उनकी अनुपस्थिति में नगरपालिका में तैनात जेई को सौंपा। पत्र में जाकिर मेमोरियल लाइब्रेरी को सप्ताह के सभी दिन खोले जाने की मांग की गई। बताया कि अनेक लोग ऐसे हैं जो रविवार को अपने अवकाश के दौरान ही लाइब्रेरी में जाकर पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं अथवा उनसे लाभान्वित हो सकते हैं।

लाइब्रेरी का समय शीतकाल में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक तथा ग्रीष्मकाल में सुबह 6:00 बजे से शाम 8:30 बजे तक करने की मांग की गई। पत्र में कहा गया कि समाज में ऐसे भी बच्चे मौजूद हैं जो निजी लाइब्रेरी में नहीं पढ़ सकते हैं। ऐसे में लाइब्रेरी का बीच में बंद होना या फिर कम समय के लिए खुलना उचित नहीं है। इसके समाधान हेतु लाइब्रेरी में विशेष लाइब्रेरियन की नियुक्ति हो। साथ ही, लाइब्रेरी में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ न्यूनतम दो कर्मियों की तैनाती आवश्यक है ताकि लाइब्रेरी पूरे दिन खुल सके। Kairana News

पत्र में इससे अलग, फुटपाथ, जेब्रा क्रॉसिंग, वाहनों के लिए पार्किंग, टूटी सड़कों की मरम्मत और निर्माण, टूटी नालियों पर चैनल, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, शहीद चौक(कांधला तिराहा), शामली बस स्टैंड तिराहा, तीतरवाडा चुंगी पर ट्रैफिक लाइट लगवाने, अवैध डिवाइडर कट बंद कराने, भारत बैंकेट हाल के निकट दोनों ओर रबर ब्रेकर बनवाने, मेंढकी दरवाज़ा से इमाम गेट होते हुए घोसा चुंगी तक नाला बाउंड्री कराने, छह स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय बनवाने, शहर में ख़राब पड़े हैंडपंप सही कराने, मोहल्ला पीरज़ादगान, गौशाला, पुराना बाईपास, सरकारी अस्पताल आर्यपुरी, खुरगान चौराहा, मोहल्ला बिसातियान, मेंढकी दरवाज़ा, इमामगेट, ईदगाह, अलीशेर समेतअन्य मार्ग बनवाने की मांग की गई।

बरसात में चौक बाज़ार, मेंढकी दरवाज़ा, इमाम गेट, घोसा चुंगी मार्ग पर भरने वाले पानी की समस्या का निदान कराने तथा चौक बाज़ार चौराहा व शहीद चौक का सौंदर्यीकरण कराते हुए गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज लगवाने, लोकतंत्र सेनानियों की याद में हटाए गए स्मृति चिन्ह को पुनः निर्मित कराने, आवश्यक स्थलों पर यात्रा संकेतक बोर्ड लगाए जाने एवं छूटे डिवाइडर को एसडीएम आवास से बायपास तक पूर्ण कराने, कांधला रोड पर डिवाइडर बनवाने समेत 29 बिंदुओं की समीक्षा कराने की भी मांग की गई। इस दौरान संगठन के कोषाध्यक्ष फरमान सिद्दीकी तथा जौहर अली, शब्बर, मुकरिम, सुहैल, फैसल, तालिब, शान, नफीस, साजिद आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Board Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ घोषित