MTP Kit: गर्भपात कराने वाली किट की डिलीवरी करता जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार

Hisar News
Hisar News: पुलिस हिरासत में डिलीवरी ब्वॉय

 25 एमटीपी किट के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। हिसार पुलिस ने अवैध रूप से एमटीपी किट (MTP Kit ) सप्लाई करने वाले जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है। पटेल नगर निवासी सुनील पिछले सात महीनों से जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम कर रहा था। अब अवैध रूप से मेडिकल टर्मिनेशन आॅफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) किट की सप्लाई के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपी के पास से 25 एमटीपी किट बरामद की है। स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सुनील इस संवेदनशील दवा किट की अवैध बिक्री में लिप्त है। Hisar News

इसके बाद हिसार की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सपना गहलोत ने डिप्टी सीएमओ सुभाष खतरेजा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने मिलकर एक सुनियोजित आॅपरेशन शुरू किया। टीम ने एक बोगस ग्राहक तैयार किया, जिसने सुनील से संपर्क कर 25 एमटीपी किट की मांग की। Hisar News

सुनील ने प्रत्येक किट के लिए 4100 रुपये की मांग की और आजाद नगर के पास डिलीवरी के लिए पहुंचा। वह जोमैटो डिलीवरी बॉक्स के साथ बाइक पर आया और जैसे ही उसने किट सौंपने की कोशिश की, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा। मौके से 25 एमटीपी किट बरामद की गईं, जिन्हें जांच के लिए सील कर सैंपल के रूप में भेज दिया गया है। आजाद नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुनील को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसका रिमांड मांगेगी। पुलिस यह जांच कर रही है कि सुनील ने अब तक कितनी किट की सप्लाई की और ये किट कहां-कहां पहुंचाई गईं। इस आॅपरेशन में डॉक्टर अजय बिश्नोई, डिप्टी सीएमओ सुभाष खतरेजा और पुलिस की टीम शामिल थी। Hisar News

यह भी पढ़ें:– Robbery Case: पेट्रोल पंप लूट मामले मे मास्टरमाइंड व पनाह देने वाला दो आरोपी गिरफ्तार