हत्या में शामिल बाल अपराधी हिरासत में !

Hanumangarh News

डंडे से मृतक पर किए थे वार, भेजा बाल सम्प्रेषण गृह | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव मक्कासर के चक चार एसटीजी की रोही स्थित खेत में पानी लगाने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे बाल अपचारी को जंक्शन पुलिस ने मंगलवार को निरुद्ध कर लिया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि बाल अपचारी ने भी मृतक पर डंडे से वार किए थे। इससे पहले पुलिस इस मामले में साजिशकर्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह तीनों आरोपी पीसी रिमांड पर हैं।

जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि कुलदीप सहारण (45) पुत्र रणवीर सहारण निवासी वार्ड 12 मक्कासर की हत्या के मामले में संलिप्त एक बाल अपचारी को मंगलवार को निरुद्ध किया गया है। बाल अपचारी गांव मक्कासर का ही निवासी है। वह इस हत्याकांड में काशु उर्फ आकाशदीप के साथ था। बाल अपचारी भी मृतक से की गई मारपीट में शामिल था। जांच में यह सामने आया है कि बाल अपचारी चिट्टा (हेरोइन) का नशा करने का आदी है। वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामदगी की कार्यवाही के बाद बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल सम्प्रेषण गृह भिजवा दिया। Hanumangarh News

थाना प्रभारी खत्री के अनुसार अभी तक की जांच में पूर्व में गिरफ्तार मृतक के रिश्ते के चाचा व मुख्य आरोपी महावीर सहारण (45) पुत्र शिवदत्त जाट निवासी वार्ड 12 मक्कासर के अलावा संदीप कुमार उर्फ लवली उर्फ लभा (19) पुत्र पप्पूराम नायक निवासी वार्ड 9, मक्कासर एवं काशु उर्फ आकाशदीप सिंह (20) पुत्र रणजीत सिंह उर्फ सीरा मजहबी निवासी वार्ड 13, मक्कासर व बाल अपचारी की भूमिका सामने आई है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी काशु उर्फ आकाशदीप के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है।

उसने गांव के मौजूदा सरपंच बलदेव सिंह के साथ भी गंभीर मारपीट की थी। उस घटना के संबंध में दर्ज मुकदमे में काशु उर्फ आकाशदीप काफी समय तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल में भी रहा। थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में मृतक के पिता ने असीम सहारण व राकेश सहारण को भी नामजद करवाया था लेकिन अभी तक के अनुसंधान में इन दोनों की संलिप्तता नहीं पाई गई है। फिर भी अनुसंधान जारी है। तीन आरोपी पीसी रिमांड पर हैं। उनसे अनुसंधान कर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इन तीनों को 22 सितम्बर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पानी की बारी को लेकर हत्या की बात सामने आई है। Rajasthan News

गौरतलब है कि 15 सितम्बर को रणवीर सहारण पुत्र मुखराम सहारण निवासी वार्ड 12, मक्कासर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनके खेत पड़ोसी अजय स्वामी से उसके लडक़े कुलदीप ने पानी की बारी उधारी ले रखी थी। महावीर सहारण उनके खेत पड़ोसी असीम सहारण की जमीन काश्त करता है। महावीर सहारण पानी की बारी नहीं लगाने देता था। इस संबंध में 14 सितम्बर को बलराम जैलदार निवासी मक्कासर के घर पंचायत हुई थी। उसमें महावीर सहारण, महावीर का भाई राकेश व असीम सहारण वगैरा मौजूद थे।

पंचायत होने के बाद महावीर वगैरा ने कहा कि हम पानी नहीं लगाने देंगे और तेरे को देख लेंगे। रणवीर सहारण के अनुसार 14 सितम्बर को उसका लडक़ा कुलदीप सहारण रात्रि करीब 9.30 बजे चक 4 एसटीजी रोही मक्कासर स्थित खेत में पानी की बारी लगाने गया था। रात्रि करीब 10 बजे असीम, महावीर, महावीर का भाई राकेश व चार-पांच अन्य आदमी हाथों में तलवार, कुल्हाड़ी, कसिया, लोहे की रॉड लेकर जबरदस्ती खेत में घुसे और चारपाई पर बैठे उसके लडक़े कुलदीप पर हमला कर दिया।

गम्भीर घायल कुलदीप की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पुलिस ने इस मामले में महावीर सहारण, संदीप व काशु उर्फ आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया। अनुसंधान से पाया गया कि मृतक कुलदीप सहारण व आरोपी महावीर सहारण के मध्य खेत में पानी लगाने को लेकर पिछले तीन-चार साल से विवाद चल रहा था।

घटना की रात्रि को महावीर सहारण अपने साथ भाड़े पर लिए गए गांव के बदमाश प्रवृत्ति के काशु उर्फ आकाशदीप, संदीप कुमार व एक बाल अपचारी को लेकर खेत गया जो अपने साथ लाठी-डंडे लेकर गए थे। खेत में कुलदीप सहारण के मिलने पर इनका आपस में विवाद हो गया। इस पर आरोपियों ने कुलदीप सहारण के साथ मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– भारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण रेल यातायात प्रभावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here