घरौंडा में सीएनजी पंप पर चली गोली, ट्रक ड्राइवर घायल, सेल्समैन बाल-बाल बचा

Gharaunda News
Gharaunda News: घरौंडा में सीएनजी पंप पर चली गोली: ट्रक ड्राइवर घायल, सेल्समैन बाल-बाल बचा

सिगरेट पीने से रोका तो भड़क गया व्यक्ति, पेट में गोली लगने से ड्राइवर गंभीर; पुलिस ने खाली खोल, खून के नमूने व सिगरेट का टुकड़ा किया कब्जे में, मामला दर्ज

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: घरौंडा में नेशनल हाइवे स्थित इंड्रप्रस्थ सीएनजी पेट्रोल पंप पर सोमवार देर रात गोली चल गई। विवाद तब हुआ जब एक आरोपी ने पंप पर खड़े होकर सिगरेट पीनी शुरू कर दी। सेल्समैन ने जब उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए कमर में लटकाए असले से गोली चला दी। गोली सेल्समैन को निशाना बनाकर चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पास में खड़े ट्रक ड्राइवर खुर्शीद के पेट में गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घरौंडा के जीटी रोड स्थित सीएनजी पंप पर रात करीब 10:53 बजे एक युवक आया। उसने सेल्समैन रोहित से कहा कि उसे 200 रुपये दे दो, वह पेटीएम कर देगा। युवक ने 200 रुपये का पेटीएम सोमबीर नाम से किया और उसके बाद वहीं मशीन के पास सिगरेट पीने लगा। सेल्समैन रोहित ने उसे सिगरेट बुझाने को कहा और बताया कि यहां सिगरेट पीना खतरनाक है, हादसा हो सकता है। इस पर युवक गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करते हुए कमर से असला निकालकर गोली चला दी।

गोली सेल्समैन रोहित को नहीं लगी, लेकिन उसके पास खड़े ट्रक ड्राइवर खुर्शीद पुत्र यासीन, निवासी जालपाड़ थाना सदर पानीपत के पेट में जा लगी। घायल खुर्शीद को तुरंत सरकारी अस्पताल घरौंडा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। Gharaunda News

मौके से खाली खोल, खून के नमूने और जली सिगरेट बरामद

सूचना मिलने पर थाना घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंची। रात को ही थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई रमेश कुमार व एएसआई तेजपाल ने घटना स्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल से एक खाली खोल बरामद किया। इसके अलावा एक खून से सना स्वैब और एक जली हुई सिगरेट का टुकड़ा भी मिला। सभी सबूतों को अलग-अलग प्लास्टिक डिब्बियों में सील कर पुलिस कब्जे में लिया गया।

डॉक्टर ने घायल को अक्षम बताया, पुलिस ने किया केस दर्ज

घायल खुर्शीद का बयान लेने के लिए पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टर ने उसे बयान देने के लिए अक्षम बताया। इसके बाद शिकायतकर्ता चंद्रशेखर पुत्र बहादुर सिंह, निवासी वार्ड नंबर 7, नियर अल्का हॉस्पिटल घरौंडा ने लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि उसके सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी

थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि रात को घरौंडा सीएनजी पंप पर फायरिंग में एक ड्राइवर को गोली लगी थी। जो अस्पताल में उपचाराधीन है। सीएनजी पंप मालिक की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– बेटे के साथ सुसाइड करने यमुना पर पहुंची महिला, पुलिस ने बचाया