गंगा में नहाने गये 06 लोग डूबे, 01 मरा 5 लापता

Ganga

कानपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में कानपुर के थाना बिल्हौर में गंगा नदी के घाट पर स्नान करते समय 06 लोग डूब गये। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इनमें से एक की मौत हो गयी, जबकि अन्य लापता हैं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया है। एक युवक को बाहर निकाल लिया गया है। उसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बाकी 5 युवकों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। पुलिस के अनुसार कानपुर में बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव निवासी संदीप कटियार ने मकनपुर रोड पर एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली है। इसके आज उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए संदीप के रिश्तेदार कानपुर और फरुर्खाबाद से आए होए थे।

क्या है मामला:

इस दौरान संदीप के रिश्तेदार के बच्चे अनुष्का उर्फ दिव्या, उसकी बहन अंशिका, सौरभ, अभय, प्रदीप, तनुष्का और उसकी बहन 13 वर्षीय अनुष्का, सृष्टि व गौरी समेत आठ बच्चे क्षेत्र के कोठी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान सभी के साथ गई सृष्टि व गौरी किनारे पर ही बैठ गई और अन्य सभी नहाने के लिए गंगा जी में उतर गए। इस दौरान तनुष्का गहराई में जाने से डूबने लगी। बाकी बच्चे उसे बचाने के प्रयास में तनुष्का के पास चले गये। देखते ही देखते वे सभी डूब गए। वहीं किनारे बैठी सृष्टि व गौरी ने इन सबको डूबता देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस पर गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश जारी कर सौरभ को निकाल लिया। जब पुलिस सौरव को लेकर हैलट अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक को निकाल कर अस्पताल भेजा गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं गोताखोरों की सहायता से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही अन्य सभी को भी तलाश लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here