हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More

    विश्व में कोरोना से 1.35 करोड़ संक्रमित, 5.83 लाख की मौत

    Corona in India

    बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1.35 करोड़ के पार पहुंच गयी है जबकि 5.83 लाख से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हुई है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है।

    Coronavirus

    अमेरिका में कोरोना से अब तक 34,95,536 लोग संक्रमित

    अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,35,12,693 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 5,83,359 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 34,95,536 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,37,358 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 19,66,748 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 75366 लोगों की मौत हो चुकी है।

    भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 32695 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 9,68,876 हाे गयी है। वहीं इस दौरान 606 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24,915 हो गई है। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक 612815 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना के 3,31146 सक्रिय मामले हैं। रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,45,197 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 11,753 लोगों ने जान गंवाई है।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।