राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने शुरू की विद्यार्थियों के लिए ये स्पेशल फैसिलिटी!

B.Ed Admission 2024
B.Ed Admission 2024: आईआईटी-एनआईटी से बीएड करेंगे 12वीं के विद्यार्थी, प्रदेश में 350 सीट

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर (Rajasthan State Open School Jaipur) की 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए होने वाली पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कल 15 मार्च से शुरू हो चुके हैं। ओपन बोर्ड ने इस साल नवाचार करते हुए पहली बार विद्यार्थियों को अपने आवेदन पत्र खुद की एसएसओ आईडी से घर बैठे ऑनलाइन भरने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। इस संबंध में बोर्ड सचिव ने सभी सन्दर्भ केंद्र प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि पूरक परीक्षा के ये आवेदन बिना विलंब शुल्क के 29 मार्च तक भरे जा सकते हैं। हालांकि आवेदन के समय राज्य भर के 700 से ज्यादा सन्दर्भ केंद्रों में से किसी एक का चयन करना होगा जिसके माध्यम से आवदेन ऑनलाइन सत्यापित किए जाएंगे।

एसएसओ आईडी से भरे जाएंगे 10वीं-12वीं के फॉर्म | Rajasthan News

गंगानगर-अनुपगढ़ जिले में सभी तहसील मुख्यालयों के साथ-साथ गंगानगर जिला मुख्यालय पर तीन संदर्भ केंद्र संचालित है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन केवल उसी संदर्भ केंद्र से करना होगा जहां से विद्यार्थी ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था। बता दें कि स्टेट ओपन बोर्ड की मुख्य परीक्षा में पूर्ण रूप से सफल नहीं रहने वाले विद्यार्थी पूरक परीक्षा हेतु पात्र घोषित किए जाते हैं।

मुख्य परीखा में छात्राओं की फीस महज 30 रुपए | Rajasthan News

जयपुर स्टेट ओपन बोर्ड से मुख्य परीक्षा के तहत दसवीं में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष तथा 12वीं में परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। दसवीं के लिए सामान्यतः 1450 व 12वीं के लिए 1700 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाता है। इसमें आरक्षित श्रेणियों को 225 रुपए की छूट प्रदान की जाती है। जबकि मुख्य परीक्षा के लिए छात्राएं महज 30 रुपए में आवेदन कर सकती हैं।

500 रुपए तक असाधारण शुल्क

15 मार्च – 29 मार्च – बिना विलम्ब शुल्क
30 मार्च – 1 अप्रेल -50 रु प्रति विषय विलंब शुल्क
2 अप्रेल – 3 अप्रेल -500 रु असधारण विलंब शुल्क

“आरएसओएस,जयपुर की पूरक परीक्षाओं के लिए पूर्व में पंजीकृत परीक्षार्थी ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकतें हैं। बोर्ड द्वारा किसी भी परीक्षार्थी को 9 से अधिक अवसर प्रदान नहीं किए जायेंगे। आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित संदर्भ केन्द्र द्वारा बोर्ड को भिजवाई जानी हैं।” Rajasthan News

भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

बेअदबी के सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद : डेरा प्रवक्ता