गूगल-पे से बैंक खाता जोड़ने के नाम पर लगाई 12 लाख 70 हजार की चपत

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। बैंक खाते को गूगल-पे से जोड़ने के नाम पर एक अजनबी व्यक्ति ने दुकानदार को 12 लाख 70 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में फर्रूखनगर के बस अड्डे पर परचून की थोक की दुकान चलाने वाले पवन पुत्र ईश्वर दास कपूर ने कहा कि उसकी बस अड्डे पर मोहन लाल एंड संस नाम से किरयाने की दुकान है। जुलाई 2021 में उसके पास एक व्यक्ति आया। जिसने अपना नाम ननकू पुत्र रोशन लाल निवासी गांव कापरो जिला हिसार बताया। उसने कहा कि वह उनके बैंक खाते को गूगल-पे को एक्टिवेट करने आया है। उसके कहने पर दुकानदार ने अपने खाते संबंधी जानकारी उसे दे दी।

हिसार जिला के गांव कापरो से फर्रूखनगर में दुकानदार के पास आया ठग

एचडीएफसी बैंक के खाते को लिंक करने के लिए उसका एटीएम कार्ड भी लिया और गुगल-पे से खाता जोड़कर चला गया। इसके बाद 25 अगस्त 2021 को सीएम गौरव जेन का उसके पास फोन आया और कहा कि उनकी आईटीआर भरनी है, लेकिन खाते में पैसे नहीं हैं। दुकानदार ने जब बैंक में जाकर खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि जब से युवक उसके पास आया था, तब से कई बार ट्रांजेक्शन करके उसके खाते से 12 लाख 70 हजार रुपये निकाले गये हैं। आरती नामक महिला के खाते में ट्रांजेक्शन हुई है। पीड़ित दुकानदार ने अपना खाता तुरंत बंद करवा दिया। उसने शक जाहिर किया कि ननकू ने ही उसके खाते से सारी रकम ट्रांसफर की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।