State level Taekwondo competition: राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 12 पदक

Hanumangarh News
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 12 पदक

जिले के खिलाड़ियों की ताइक्वांडो में शानदार उपलब्धि

State level Taekwondo competition: हनुमानगढ़। जिले के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है। हाल ही में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कैडेट एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीतकर अपने उत्कृष्ट कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान ताइक्वांडो की ओर से करवाया गया था। इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत तथा छह कांस्य पदक अपने नाम किए। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में भाग्यश्री, विक्रांत एवं रहमाना बानो शामिल हैं। Hanumangarh News

वहीं किरण, कृति और प्राची ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते। कांस्य पदक विजेताओं में कैलाश, अनन्य पारीक, डिंपल, फजरूद्दीन, अंशिका शामिल रहे। इन पदकों के बल पर चयनित खिलाड़ी अब आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, जो कि उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी, में हिस्सा लेंगे। जिला ताइक्वांडो सचिव सद्दाम हुसैन ने बताया कि खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों में भी अत्यधिक मेहनत की और उसका फल इन पदकों के रूप में मिला। टीम के कोच शेर सिंह और मनोज ढाका ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में विशेष भूमिका निभाई।

दोनों कोच ने खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतकर हनुमानगढ़ का गौरव बढ़ा सकते हैं। सद्दाम हुसैन ने बताया कि हनुमानगढ़ में ताइक्वांडो खेल को लेकर बच्चों और युवाओं में बढ़ती रुचि को देखते हुए आगे और भी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि और अधिक खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें। Hanumangarh News

Pilibanga’s Women’s Tteam: तीनों वर्गों में पीलीबंगा की महिला वर्ग की टीमों का दबदबा