Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने एक बार फिर सफलता की नई कहानी लिखी है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2024 में इस योजना से जुड़े 14 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। Uttar Pradesh News
इन सफल प्रतिभागियों में श्याम यादव ने अखिल भारतीय द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल प्रदेश, बल्कि योजना का भी गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर राज्य के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सोच और मार्गदर्शन में चल रही अभ्युदय योजना युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है। यह योजना ‘सशक्त उत्तर प्रदेश, समर्थ युवा’ की भावना को साकार कर रही है।”
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पवन यादव ने जानकारी दी कि श्याम यादव के साथ जिन अन्य अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है, उनमें प्रमुख हैं —
प्रतीक वर्मा (रैंक 61)
अभिषेक मिश्रा (77)
अनूप कुमार (106)
सत्यपाल सिंह यादव (133)
दिव्या सिंह परिहार (166)
हिमांशु मौर्य (197)
मितेंद्र श्रीवास्तव (208)
रोहित वर्मा (224)
ललित सिंह (225)
हिमांशु सिंह (297)
मंगलदीप पाल (313)
रुपाली सिंह (365)
शिवम आनंद (379)
श्याम यादव, जिन्होंने ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल की है, ने बताया, “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़ने के बाद मुझे अनुभवी मार्गदर्शकों से परामर्श, मॉक इंटरव्यू और गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री प्राप्त हुई। इससे मेरी तैयारी को दिशा मिली और आत्मविश्वास भी बढ़ा।” Uttar Pradesh News
गौरतलब है कि यह योजना वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरंभ की गई थी। आज यह योजना प्रदेश के 75 जिलों में 166 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य है — आईएएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई, सीयूईटी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाज के सभी वर्गों के मेधावी युवाओं को नि:शुल्क और उत्कृष्ट कोचिंग उपलब्ध कराना।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में संचालित यह योजना अब तक 87,000 से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचा चुकी है, जिनमें से 1,100 से अधिक अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हुए हैं। इस योजना की सफलता में संयुक्त निदेशक सुनील कुमार विशेन, पी. के. त्रिपाठी और उपनिदेशक सुनीता यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही है। Uttar Pradesh News
Special Sunday: पौने तीन सौ सालों का इतिहास खुद में समाए है हरियाणा का ये गाँव