चमोली गलेशियर आपदा में 15 की मौत, तपोवन की सुरंग में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू जारी

Chamoli Glacier Rescue

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चमोली जिले के रेनी गांव में ग्लेशियर की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 153 लोग अभी भी लापता है। सोमवार सुबह फिर से तपोवन सुरंग के पास रेस्क्यू आॅप्रेशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरंग में अभी भी 30 लोगों के फंसने की सूचना है। केन्द्र सरकार राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। गौरतलब है कि ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और बाढ़ के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर कई फुट बढ़ गया है।

केन्द्र सरकार राज्य सरकार के सम्पर्क में

चमोली से बीते दिन जैसी तस्वीर देखने को मिली है वो 2013 के खौफनाक मंजर को फिर से उजागर कर दिया है। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस बार तुरंत रिएक्ट किया गया। सेना, वायुसेना, नौ सेना, एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियां बचाव कार्यों में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री भी सीएम से कई बार बात कर चुके है और हर संभव मदद का भरोसा जताया है।

यह भी पढ़े – ग्लेशियर हादसे में कई पुल बहे, गांवों का संपर्क कटा

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।