हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home देश श्रीगंगानगर प...

    श्रीगंगानगर पुलिस की 180 टीमों द्वारा 540 स्थानों पर दबिश सोशल मीडिया पर एक्टिव गैंगस्टर के फोलोवर्स के खिलाफ अभियान

    Sriganganagar-Police

    श्रीगंगानगर (लखजीत)। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदा‍र्थों, अवैध शराब, (Sriganganagar Police) अवैध हथियार, वांछित अपराधियों की धरपकड व सोशल मीडिया पर एक्टिव गैंगस्टर के फोलोवर्स के खिलाफ अभियान चलाकर एक साथ दबिश दी गई। इन टीमों में करीब 990 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का जाब्ता लगाया गया।कार्रवाई के दौरान 50000 लीटर से ज्यादा की कच्ची शराब (लाहण) 500 एलएनपी में नष्ट की गई है।

    पुलिस अधीक्षक पारिस देसमुख ने बताया कि इस कार्यवाही हेतु 180 टीमों द्वारा कुल 540 स्थानों पर दबिश दी गई। इन टीमों में करीब 990 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का जाब्ता लगाया गया। अब तक 50000 लीटर से ज्यादा की कच्ची शराब (लाहण) 500 एलएनपी में नष्ट की गई है व साथ ही एनडीपीएस एक्ट।/आर्म्स एक्ट में भी प्रकरण दर्ज किये जा रहे है तथा कार्यवाही अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदा‍र्थों, अवैध शराब, अवैध हथियार, वांछित अपराधियों की धरपकड व सोशल मीडिया पर एक्टिव गैंगस्टर के फोलोवर्स के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here