देश में कोरोना के 18711 नए केस मिले

Corona was detected in eleven countries

नई दिल्ली (एजेंसी)।  चिंता बढ़ाने वाला है। रविवार सुबह तक 100 और मरीजों की मौत हो गई। इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 4,219 और बढ़ गए हैं। इस बीच देश में दो करोड़ नौ लाख 22 हजार 344 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,711 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 07 हजार 911 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 14,392 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,08,68,520 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,000 से अधिक बढ़ने से 1,84,523 गये हैं। इसी अवधि में 100 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,756 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 96.95 रह गई है और सक्रिय मामलों की दर बढ़ कर 1.65 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि मृत्युदर अभी 1.4।  फीसदी पर घटा हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।