पाठकों ने पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाकर व लड्डू बांटकर दी ‘सच-कहूँ’ को बधाई

19th Sach Kahoon Foundation Day 2021

‘सच कहूँ ने सच की आवाज को जन-जन तक पहुंचाया’

  •  पाठकों ने सच-कहूँ के स्टाफ सदस्यों की सराहना की

सच कहूँ/राजू ओढां। दैनिक सच-कहूँ समाचार पत्र की 19वीं वर्षगांठ पर पाठकों ने ‘सच-कहूँ’ व उसमें कार्य करने वाली पूरी टीम को बधाई प्रेषित की है। सच-कहूँ की वर्षगांठ की खुशी में पाठकों ने पक्षियों के लिए चोगे-पानी का प्रबंध किया व लड्डू भी बांटे गए। पाठकों ने कहा कि सच-कहूँ हमेशा से ही साफ-सुथरा व मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण पत्रकारिता का पक्षधर रहा है। यह एक ऐसा अखबार है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि सच-कहूँ ने विकट परिस्थितियों में भी अपनी आवाज को बुलंद रखते हुए अपने पाठकों तक हर बात पहुंचाई।

पाठकों ने सच-कहूँ को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से सच-कहूँ की पूरी टीम ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा व ड्यूटी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते हुए सच की आवाज को जन-जन तक पहुंचाया। रोड़ी ब्लॉक में पाठकों ने वर्षगांठ की खुशी में न केवल लड्डू बांटे अपितु भीषण गर्मी के मद्धेनजर पक्षियों के लिए चोगे-पानी का प्रबंध भी किया। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने कहा कि रोड़ी ब्लॉक के पाठक सच-कहूँ से अपार स्नेह करते हुए उसके वितरित में सराहनीय भूमिका निभाते हैं। ब्लॉक कमेटी ने पाठकों व सच-कहूँ टीम को बधाई देते हुए कहा कि सच-कहूँ ने हमेशा सच की आवाज बुलंद रखी है। सच-कहूँ इसी तरह दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की करते हुए लोगों की आवाज बना रहे।

वहीं वर्षगांठ पर गांव नुहियांवाली के एनपीएस व आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजपाल वर्मा ने सच-कहूँ को बधाई प्रेषित करते हुए पक्षियों के लिए चोगे-पानी के लिए चलाई गई मुहिम की सराहना की। एनपीएस के निदेशक वकील गोदारा ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल में पानी के सकोरे लगाए तो वहीं डॉ. राजपाल वर्मा ने अपनी घर की छत पर पानी के सकोरे व घौंसले लगाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।