समाजहित ही सच कहूँ की प्राथमिकता : प्रकाश सिंह इन्सां

sach-kahoon 2021

सच कहूँ की 19वीं वर्षगांठ पर मुख्य कार्यालय सहित विभिन्न राज्यों में किया पौधारोपण व पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध  

सरसा/नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)।
राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक सच कहूँ की 19वीं वर्षगांठ पर विभिन्न राज्यों में पत्रकारों एवं सेवादारों ने सच कहूँ की विशेष मुहिम के तहत मुहिम परिंदों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग में सम्पादक मंडल ने सभी पत्रकारों और सच कहूँ के एजेंसी होल्डरों एवं सेवादारों को बधाई देते हुए मानवता भलाई कार्य करते रहने और पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन में अखबार को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्रण लिया।

सिरसा एवं नोएडा स्थित कार्यालयों से गुगलमीट पर आयोजित अलग-अलग वर्चुअल मीटिंग में समूह सम्पादक प्रकाश सिंह इन्सां, पंजाबी सम्पादक तिलकराज इन्सां, वेब सम्पादक डॉ. पवन कुमार इन्सां, डिप्टी सुपरिटेंडट सुभाष शर्मा नोएडा से सम्पादक ऋषिपाल अरोड़ा, प्रबंध सम्पादक मोहन सिंह इन्सां, नोएडा प्रेस प्रबंधक अनिल चावला सहित अनेक जिम्मेवार प्रबंधक जुड़े थे। वहीं हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से भी सैकड़ों की संख्या में ब्यूरो चीफ पत्रकारों एवं एजेंसी होल्डरों ने भागीदारी की।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए समूह सम्पादक प्रकाश सिंह सलवारा ने सच कहूँ की स्थापना, उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए 19 वर्ष की सफलता के लिए मुख्य शीर्ष पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया और इस दौरान पत्रकारों, एजेंसी होल्डरों, विज्ञापनदाताओं के साथ-साथ पाठकों का भी धन्यवाद किया।
पंजाबी सम्पादक तिलकराज इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी के आशीर्वाद से सच कहूँ दिन प्रतिदिन बुलंदियों को छू रहा है। आज के दिन की पूज्य गुरु जी ने सच कहूँ की शुरूआत की थी। इस पवित्र दिन पर हम सभी ने पशु पक्षियों के खाने पीने की व्यवस्था करनी है।

नोएडा से सम्पादक ऋषिपाल अरोड़ा ने कहा कि पूज्य गुरु जी की कृपा और पाठकों के सहयोग के चलते कठिन परिस्थितियों में भी सच कहूँ अपने मार्ग से कभी नहीं डिगा और नियमित सामाजिक बुराईयों, कुरितियों, पाखंड और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार संघर्ष करते हुए समाज में बदलाव लाने को प्रयासरत है। भविष्य में भी सच कहूँ इसी तरह पूज्य गुरु जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते सकारात्मक पत्रकारिता पर चलता रहेगा।

‘सच कहूँ की 19वीं वर्षगांठ पर सच कहूँ की पूरी टीम व पाठकों को बधाई देता हूँ। वर्षगांठ के इस अवसर पर पक्षियों के लिए जो दाना-पानी रखने की मुहिम चलाई है, वो सराहनीय है। मैं देश की जनता से भी अपील करता हूँ कि इस मुहिम से जुड़कर भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध जरूर करें।
संदीप सिंह, खेल मंत्री हरियाणा।

Sandeep-Singh,-Sports-Minis

सच कहूँ ऐसा अखबार है, जिसमें शोधित खबरें प्रकाशित होती हैं। कम समय में सच कहूँ ने विश्वसनियता प्राप्त की है व जन-जन की आवाज बनकर उभरा है।
सुभाष सुधा, विधायक थानेसर।

Subhash Sudha, MLA Thanesar.

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।